Transcript Unavailable.

उचित बिक्री न हो पाने से दुकानदार हुए परेशान, फलमंडी में बड़े अढतिया भी लगा रहे खुदरा फल की दुकानें जिससे बाजार के दुकानों पर पड़ रहा असर, दुकानों हेतु उचित स्थान का न मिल पाना।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार मानशी अहमद देवरिया मोबाइल बारी से पत्थरदेवन बाजार तक मुख्य सड़क पर सभी विक्रेता अपनी - अपनी दुकानें लगा रहे हैं , जिसकी वजह से इसकी नकल मिल रही है । यह सड़क दिन में घंटों बंद रहती है । लोगों का कहना है कि पठारेमा बाजार की सब्जी की दुकानों को बाजार के बाहर व्यवस्थित किया जाना चाहिए ताकि लोग अतिक्रमण कर सकें ।

खुखुंदू थाना क्षेत्र के नरौली खेमा ग्राम पंचायत के महाराजपुर में ग्राम सभा की भूमि से अतिक्रमण हटाने के बाद फिर अतिक्रमण करने वालों ने कब्जा जमा लिया है हालांकि यहां पर आरसी बनाने के लिए दो दिन पहले ही प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाया गया था

सुरती हटृारोड पर आधी सड़क तक लग रही दुकाने

दवा मंडी : 30 फीट की सड़क रह गई केवल 10 फीट

शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले मालवीय रोड अतिक्रमण के चलते बादल है पूरे शहर में यह आलम है कि सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर अस्थाई अस्थाई दुकान रेडी ठेले वालों का कब्जा रहता है जहां 20 से 30 फीट की रोड अतिक्रमण की शिकार है

देवरिया के नगर पालिका परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी जहां महिला ने ईद से हमला कर दिया शहर के वार्ड नंबर 19 मोहल्ले में चौथी यादव का मकान है जो सड़क गुजरती है उसे पर चौथी यादव ने कूड़ा ईट गिट्टी रख कब्जा कर रखा है जहां मोहल्ले वालों को आने जाने में परेशानी होती है जिसको लेकर मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की थी इसमें नगर पालिका प्रशासन ने एक टीम अतिका में हटाने के लिए भेजा था जहां महिला ने ईद से जेसीबी और अधिकारियों के वहां के शीशे तोड़ डालें जिस पर टीम लौट आई वही नगर पालिका सख्त कदम उठाने का मूड बना रही है