भाटपार रानी देवरिया । क्षेत्र के श्रीरामपुर थाना अंतर्गत गांवों मे राजस्व कर्मचारियों द्वारा पीड़ितों के शोषण व उनसे की जा रही धन उगाही तथा मामलों को लंबित किए जाने के विरुद्ध पूर्वांचल मुक्ति वाहिनी दिनांक 10 फरवरी को पदयात्रा निकालेगी।यह पद यात्रा प्रातः 10 बजे से प्रतापपुर के हदहदवा भवानी से आरंभ होकर प्रतापपुर बाजार,रामपुर, होते हुए फुलवरिया तक विभिन्न गांवों में जाएगी और पीड़ितों से मिलेगी। उक्त जानकारी पदयात्रा के संयोजक इंद्रेश सिंह अमेठिया राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल मुक्ति वाहिनी ने दी है।

क्षमता वर्धन कार्यक्रम हेतु जनपद स्तरीय रोड शो 14 फरवरी को

13को तहसील का घेराव करेगी किसान सभा

एनएच विभाग की ओर से करीब 150 काश्तकारों को तामिल कराया गया नोटिस

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

4 फरवरी से शुरू होगा देवरिया महोत्सव एडीएम प्रशासन

देवरिया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्बारा पेश किये गए अन्तरिम बजट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक स्थित चाय की दुकान पर चाय पर बजट चर्चा किया। चर्चा में पूर्व जिलामहामंत्री निशिरंजन तिवारी ने कहा कि आज का बजट देश को जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार होगा और विश्व मे भारत का डंका बजेगा।पूर्व जिलामंत्री सी.पी.सिंह सैंथवार ने कहा कि आज का पेश बजट सर्वोन्मुखी बजट है।इस बजट में सभी क्षेत्रों का बराबर ध्यान रखा गया है।भगवान चौराहा निवासी सूरज पटेल ने चर्चा में कहा कि यह बजट पिछड़ो,शोषितों,वंचितों के विकास को समर्पित बजट है।किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने किसानों के हित वाला बजट बताया तो बौरडीह निवासी धनुषधारी मणि ने हर वर्ग का सम्मान और सबका ध्यान रखने वाला बजट बताया। उमानगर निवासी अम्बिकेश पाण्डेय और भाटपाररानी निवासी शैलेश कुशवाहा ने चर्चा में कहा कि बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा। केन्द्र सरकार का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है तो रोहुआर निवासी रामदास मिश्रा तथा लक्ष्मीपुर निवासी राजन यादव ने बजट को रिफार्म,परफ़ॉर्म और ट्रांसफ़ॉर्म वाला तथा सबको काम,सबको सम्मान देने वाला बताया तो पथरदेवा निवासी रंजय राय और बरियारपुर निवासी संदेश शर्मा ने ग़रीबों के लिए समर्पित विकसित भारत की गारंटी वाला स्वागत योग्य बजट बताया।चर्चा में हरीश त्रिपाठी,रत्नेश्वर गर्ग,नवीन तिवारी,अभिजीत भी रहे।

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री आदि शक्ति दुर्गा मंदिर भाटपार रानी का स्थापना दिवस समारोह दिनांक15 फरवरी 2024 को धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमे सायकालीन भंडारे में आप सभी भक्त गण सादर आमंत्रित है आप सभी भक्त गण सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने