Transcript Unavailable.

स्वामी विवेकानंद युवा समिति बैतालपुर की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्टी व जागरूकता अभियान का आयोजन ग्राम सभा पर नहीं में किया गया जहां युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गए

देवरिया। बिहार में शराब बंदी का लाभ तस्कर खूब उठा रहे हैं। बिहार में वैध रूप से शराब की दुकान भले नहीं है, लेकिन मांग के अनुरूप हर जगह शराब उपलब्ध हो जाती है। हरियाणा, पंचाब से लगायत यूपी से भी बिहार में शराब भेजी जाती है। देवरिया जिले के कई थानों में पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब लदे वाहन आज भी बड़ी संख्या में सड़ रहे हैं। बनकटा पुलिस को आज उस समय एक और सफलता मिली जब चोरी की स्कर्पियो से 26 पेटी शराब बरामद कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बनकटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम एकडंगा कुम्भाचक रोड के पास से एक चोरी के महिन्द्रा स्कार्पियों वाहन न० BR04PA8886 के साथ कुल 26 पेटी अग्रेंजी शराब बरामद करते हुए अभियुक्त बृजकिशोर शाह पुत्र स्व० गुरु शाह निवासी ग्राम उसरी बुजुर्ग थाना एम०एच० नगर जनपद सिवान, बिहार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि उपरोक्त वाहन को मेरे द्वारा 2 माह पूर्व जनपद बेगूसराय, बिहार से चुराया गया था और गाड़ी का नम्बर प्लेट बदलकर शराब तस्करी कर रहे थे जिसकी जांच पुलिस टीम द्वारा किये जाने पर पाया गया कि वाहन उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना नगर जनपद बेगूसराय, बिहार में मु0अ0सं0-716/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त, बरामद शराब व चोरी के वाहन को कब्जे में लेते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

भाटपार रानी,देवरिया।बनकटा थाना क्षेत्र के अवगा पोखरे के समीप से पुलिस ने दो अवैध वाहन के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की शिनाख्त प्रद्युम्न तिवारी पुत्र शशिभूषण तिवारी निवासी चन्दौल थाना दरौली जनपद सिवान बिहार व शक्ति कुमार पाण्डेय पुत्र सुरेश पाण्डेय निवासी चन्दौर थाना गुठनी जनपद सिवान बिहार के रूप में हुई । मिली जानकारी के अनुसार 90 पाउच देशी शराब दोपहिया बाइक नंबर GJ 06 EL 9628 के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसपर आबकारी अधिनियम की धारा 60 व MB एक्ट की धारा 207 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

देवरिया: भाटपार रानी थाना क्षेत्र जो यूपी बिहार की सीमा से जुड़ा हुआ थाना क्षेत्र है। इस क्षेत्र में जब से बिहार में शराब बंदी हुई है तब से पड़ोसी प्रांत बिहार के भी शराबी लोग यूपी में प्रवेश कर शराब भट्ठियों से शराब खरीद कर पीते हुए दिखते हैं। यही स्थिति उनके लिए प्राणघातक साबित हो रही है। बात करें एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक चालक की तो भाटपार रानी-फुलवरिया मार्ग पर सेंट जेवियर्स स्कूल के निकट शराब के नशे में धूत अपांची सवार बाइक चालक बाइक स्टंट करते हुए जा रहा था! की अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिसके चलते जहां एक तरफ बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई तो वहीं युवक भी बुरी तरीक़े से जख्मी हो गया।मौके की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने जख्मी हुए युवक को पीएचसी भाटपार रानी पहुंचाया और प्राथमिक उपचार कराते हुए क्षतिगस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने चली गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष भाटपार रानी दिलीप कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की जांच कर उचित दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।