Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दो मोटरसाइकिल आपस मे टकराई,बाल बाल बचे लोग

नशे की हालत में गाड़ी चला रहे युवक ने बुजुर्ग को ठोका

दो बाइक आपस में टकराने से बची,बाल बाल बचे स्थानीय लोग

ट्रेलर के ड्राइवर ने सड़क से ट्रेलर उड़ाकर खेत में पहुंचा दिया,मचा हड़कप

Transcript Unavailable.

लार क्षेत्र में सड़को का बड़ा बुरा हाल है। ग्रामीण अंचलों के अलावा मुख्य मार्ग की भी स्थिति गड़बड़ है। लार कस्बा के ब्लाक के समीप से होकर रामजानकी मार्ग को जोड़ने वाली बाईपास मार्ग की स्थिति इतनी खराब है कि आये दिन इस पर घटना सामने आ रही है। इस सड़क पर चलने वालों वाहनों के हिचकोले खाने के साथ ही बाइक चालको का फिसल कर गिरना आम बात हो गई है। आरसीसी हुई सड़क तो इस कदर टूट चुकी है मानो यह सड़क कभी आरसीसी हुई ही नही। इस सड़क किनारे कोर बन जाने से यह सड़क और भी खतरनाक हो गई है। थोड़ी सी असावधानी भी यहाँ भारी पड़ जा रहा है। वही यह सड़क गा मुक्त सड़क को मुंह भी चिढ़ा रही है। रविवार को एक बड़ा हादसा होते होते उस समय बच गया जब एक बाइक थाने की तरफ से रामजानकी मार्ग की तरफ जा रही थी और इन बाइक पर बैठी महिला घारी के सामने एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के सामने फिसलकर गिर गई। संयोग अच्छा था कि इस व्यस्ततम सड़क पर पीछे से कोई वाहन नही आ रही थी। महिला को चोट तो नही लगी। अगर पीछे से कोई वाहन आ रहा होता बड़ा हादसा होना निश्चित था।

Transcript Unavailable.