पांच पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का केस

पुलिस लाइन से सिपाही की बाइक चोरी

Transcript Unavailable.

गेहूं लदी ट्रॉली पलटी, दुकान में घुसा डंपर

डॉक्टर की तैनाती के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

होम्योपैथिक डॉक्टरों की कमी सप्ताह में तीन दिन फार्मासिस्ट करते हैं इलाज

कलेक्टर परिसर में कोटेदार और राशन ठेकेदारों के बीच झड़प का वायरल वीडियो

भाटपार रानी,देवरिया। ओडीएफ घोषित जिले की हकीकत काफी कड़वी है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किए जाने को लेकर इज्ज़त घर का निर्माण कराया गया, लेकिन 90 फीसदी से अधिक गांवों में शौचालय अनुपयोगी हैं। कहीं शौचालय में उपली रखी है तो कहीं पशुओं का चारा रखा गया है। इससे मोदी सरकार का स्वच्छता मिशन असफल साबित हुआ। शनिवार को मोबाइल वाणी ने बनकटा ब्लॉक के गांवों में शौचालयों की वर्तमान स्थिति को देखी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। बनकटा ब्लाक आराजी पकड़ी, गजहड़वा,किशोरी छापर,भैसाही,छितौनी आदि गांवों में दलित वर्ग के भी लोग रहते। यहां की इसरावती देवी, कपूरा देवी, सुधा और सीमा के शौचालय तो बने हैं पर सोख्ता न बनने से सभी शोपीस हो गए। गांवों में पूर्व के प्रधानों की मनमानी से पीएम के स्वच्छता मिशन का बंटाधार हो रहा है। आधे-अधूरे शौचालय बनाकर छोड़ दिए गए हैं,जिसके कारण से लोग उसमे भूसा,उपली आदि रखे हुए है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.