विधाक स्थानीय लोगों ने कोटीदार के बारे में शिकायत की । स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि मीरभुश्री ग्राम सभा के कोटीदार लगातार राशन की दुकानें चला रहे हैं । यह हमारे लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहा है , हालांकि हम आपको बता दें कि सरकार ने प्रति यूनिट पांच किलो देने का वादा किया है , लेकिन पट्टेदार लगातार कम राशन दे रहे हैं , जिससे गरीब लोगों को बड़ी समस्या हो रही है । स्थानीय लोगों ने विधायक से शिकायत की कि उन्हें एक यूनी के लिए पाँच किलो मिलता है और उसमें भी कोटा धारक , जो पाँच किलो है , दो किलो लेता है और तीन किलो देता है । हमलों को कम राशन मिल रहा है , विधायक ने आश्वासन दिया है कि समस्या बहुत जल्द दूर हो जाएगी और विधायक ने कोटेदार को बुलाया है और कम देने की बात की है ।