भाटपाररानी,देवरिया। उत्तर प्रदेश और बिहार के सटे जिलों के उच्चप्रशासनिक अधिकारियों की बैठक सोमवार को प्रतापपुर चीनी मिल के डाक बंगले पर हुई। जिसमें चुनाव एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा हुई।  बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव एवं कानून व्यवस्था को लेकर मुख्य रूप से बातें हुई । सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त व सुदृढ़ करने के लिए रणनीति बनाई गई। चुनाव के दौरान दोनों प्रांतों के सभी थानों के टॉप टेन अपराधियों तथा अराजक तत्वों को चिन्हित करने एवं उन पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की समन्वय स्थापित किये जाने की सहमति बनी।ताकि वे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न पैदा न कर सकें। बैठक में एडीएम प्रशासन देवरिया गौरव श्रीवास्तव, सीडीपीओ सिवान सदर अजय कुमार सिंह, एसडीएम भाटपार रानी हरिशंकर लाल, सलेमपुर गिरीश कुमार, एसडीएम सिवान सुनील कुमार, हथुआ अभिषेक कुमार, सीओ भाटपार रानी एसपी सिंह,तहसीलदार भाटपाररानी चंद्रशेखर वर्मा, सहित बॉर्डर एरिया के सभी स्थानों के थानाध्यक्ष गण मौजूद रहे।