देवरिया।लोकसभा चुनाव में तेजी लाने के लिये देवरिया लोकसभा के प्रभारियों,संयोजको तथा लोकसभा के अन्तर्गत आने वाली विधानसभाओं देवरिया,रामपुरकारखाना,पथरदेवा,फाजिलनगर,तमकुहीराज के प्रभारियों - संयोजको की बैठक गौरा चौराहा स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का काम किया है।कोई व्यक्ति ऐसा नही होगा जिसे भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ न मिला है।बस अब यही करना है कि लोगों से सम्पर्क,संवाद में निरंतरता बनी रही। देवरिया भाजपा प्रभारी संतराज यादव ने कहा चुनाव में तेजी लाने के लिये सभी मंडलो की बैठक 17,18 और 19 फरवरी को होगी,जिसमें मण्डल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी,शक्तिकेन्द्र संयोजक,शक्तिकेन्द्र प्रभारी,मण्डल में रहने वाले जिलापदाधिकारी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रहेंगे।बैठक में निष्क्रिय लोगों को सक्रिय तथा सक्रिय लोगों को और तेज करने की योजना बना काम शुरू कर देना है। देवरिया लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश शाही ने कहा कि चुनाव में तेजी आये इसके लिये आप सभी बूथ तक पहुचने की योजना मण्डल बैठक में तैयार करें।बैठक में योजना बनाकर पन्ना प्रमुख और बूथ के बाइकर्स कैसे सक्रिय हो इस पर काम तत्काल शुरू कर दे। बैठक में विजय कुमार दूबे,अखिलेश मणि, दिवाकर मणि त्रिपाठी,निशिरंजन तिवारी,कृष्णनाथ राय,विस्तारक वीरेन्द्र तिवारी,संजय सिंह सैंथवार,रामवृक्ष गिरी,रामेश्वर जी,विजय पटेल,अवधेश सिंह,बृजेन्द्र कुशवाहा,अम्बिकेश पाण्डेय,राजेन्द्र विक्रम सिंह रहें।