देवरिया। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया के नियंत्रणाधीन कार्यालय, शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र देवरिया में एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यकम (कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण) लिपिकीय, टंकण / आशुलिपिक एवं कम्प्यूटर व्यवसाय में निःशुल्क प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 है। यह प्रशिक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों तथा इन्हीं वर्गों के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ग्राहय है, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल 2024 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इस कार्यकम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 25 मार्च तक प्राप्त कर इस कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस में जमा किया जा सकता है।