देवरिया: जिले में मंगलवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम बदलने के साथ जिले के कई इलाके में बूंदाबांदी हुई है और 14 फरवरी दिन बुधवार की सुबह से ही बूंदाबादी शुरू हुई और हल्की बरसात भी अब होने लगी है।बारिश होने से ठंड में थोड़ी वृद्धि हुई है।लेकिन किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।जिन किसानों के द्वारा गेहूं,गन्ना,सरसो की बुवाई की गई है वह किसान इस बरसात से बेहद खुशहाल है।आपको बता दे मौसम के मिजाज बदल जाने से तापमान में उतार चढाव जारी है इस लिए घरों से निकलते समय सावधानी बेहद जरूरी है। सुबह शाम व रात में जहा ठंड बढ़ रहा है तो वही दिन में गर्मी महसूस होने लग रहा है।