भाटपार रानी,देवरिया: कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना द्वारा मधुमक्खी पालन पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे बेरोजगार युवकों के लिए स्वरोजगार परक प्रशिक्षण कराया जायेगा।यह प्रशिक्षण 12 फरवरी दिन सोमवार को दिन के 10 बजे से शुरू होगा।जो प्रशिक्षण 5 दिनों तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में 10 वर्ष से 35 वर्ष के युवक व युवतियां भाग ले सकते है।जिसमे कम लागत अन्य खेती किसानी करते हुए मधुमक्खी पालन हो और जिससे अधिक आमदनी हो सके इसके बारे में विस्तार से उन्हें जानकारी दी जाएगी।उक्त खबर की जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र से रजनीश श्रीवास्तव ने दी।