जिले में इन दिनों किसानों ने प्याज की बुवाई का काम शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार किसान प्याज की खेती में कम ही रुचि ले रहे हैं। पिछले साल प्याज का क्षेत्रफल ज्यादा होने से उत्पादन भी अच्छा हुआ था। लेकिन केंद्र सरकार ने प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया था। जिससे किसानों को नुकसान हुआ और उन्हें अपनी फसल को कम दामों में बेचना पड़ा था। हालांकि निर्यात शुल्क हटने के बाद प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं।