देवरिया: जिले के कोने कोने में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड पर आमजन के देशभक्ति का जज्बा भारी था। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। मौजूद सभी कर्मियों ने राष्ट्र गान गाया और भारत मां के जय के नारे लगाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी अनिल भारती समेत दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने देवरिया क्लब और जिला पंचायत परिसर में तिरंगा फहराया और अपर मुख्य अधिकारी उज्ज्वल अंबेश ने शपथ दिलाई। सांसद रविंदर कुशवाहा ने सलेमपुर के मिश्रौली में अन्नपूर्णा गैस एजेंसी पर ध्वजारोहण किया और उज्ज्वला के लाभार्थियों को रसोई गैस और निःशुल्क चूल्हा भी वितरित किया। सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी ने औरा चौरी स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राजेश मिश्र, प्रमोद शाही समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जेल चौकी इंचार्ज शिवि श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण के बाद राहगीरों और मजदूरों को लड्डू वितरित किया। उन्होंने अनेक स्कूली बसों में सवार छात्र छात्राओं को भी मिष्ठान वितरित किया।