देवरिया: कुत्तों का आतंक लोगों पर भारी पड़ रहा है। इसका जवाब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल से मिले आंकड़े दे रहे हैं। भाटपार रानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक दिन डॉग बाइट के करीब दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं। अगर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है की मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा रही है। इस माह अब तक सैकड़ों लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगी है। क्षेत्र में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कहीं आवारा कुत्ते तो पालतू कुत्ते भी लोगों पर हमला कर रहे हैं। यही कारण है कि सीएचसी अस्पताल पर कुत्ते के काटने वाले मरीजों का आना जाना लगा रहता है। इन दिनों शहर से लेकर गांवों तक में आवारा कुत्ते झुंड में दिखाई देते हैं।