देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत किसानों के लिए गन्ना की फसल क्रय करने के लिए पैना गांव में विभाग के तरफ से धर्म कांटा लगाया गया है। जिससे आसपास के लोग वहां पर गन्ना ले जाकर विक्रय कर सके लेकिन किसानों का आरोप है। कि विगत काफी दिनों से हम लोग इस ठंड की रात में पड़े रहते हैं और हम लोगों का गन्ना क्रय नहीं किया जाता है। जिससे हम किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रतापपुर शुगर फैक्ट्री के सीडीओ बृजेश दुबे ने बताया की गन्ना कम होने की वजह से यहां पर किसानों को इस तरह से परेशानियां सहनी पड़ रही है। हालांकि प्रतिदिन यहां पर दो ट्रक लोड किए जाते हैं। किसानों का चार दिन रहने का आरोप गलत है यही नहीं किसान ज्ञानेंद्र ने बताया कि हम लोगों को ट्राली खाली करने के लिए मजदूरी भी देनी पड़ती है और हम लोगों के गन्ने से₹10 प्रति कुंतल ढोने के नाम पर भाड़ा उसूल लिया जाता है।