देवरिया: भाटपार रानी क्षेत्र छोटे बड़े सड़कों पर डग्गामार वाहनों की भरमार लगी है। डग्गामार वाहनों से अधिक दुर्घटनाएं भी होती है लेकिन उसपर नम्बर प्लेट नही होने के कारण सीसीटीवी फुटेज भी देखकर पुलिस कोई कानूनी कार्यवाही भी नही कर पाती है। इतना सब कुछ होने के बाद भी एआरटीओं की ओर से डग्गामार वाहनों के खिलाफ कोई अबतक अभियान भी नही चलाया गया है। जिससे परिवहन विभाग के इन कर्मचारियों के साथ मिली भगत साफ नजर आ रही है। जिले में ऐसा कोइ दिन नही जाता होगा जहां पर डग्गामार वाहनों का राज न हो। सलेमपुर से रामपुर बुजुर्ग, भाटपार रानी से भिंगारी, लार से चनुकी आदि मार्गों पर डग्गामार वाहनों का राज है।