भाटपार रानी,देवरिया: मकर संक्रांति (खिचड़ी) को लेकर रविवार को बाजारों में चहल-पहल दिख रही है। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में भी लाई, चिवड़ा के साथ ही तिल-गुड़ पट्टी, गट्टा, तिलवा आदि खाद्य सामग्रियों की दुकानों पर खरीदारी को भीड़ उमड़ी रही। लोग परंपराओं का निर्वहन करते हुए बहन-बेटियों के घर खिचड़ी भेजने में जुटे हैं। क्षेत्र में 15 जनवरी को यह पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही लड़कों द्वारा पतंगबाजी भी होगी। स्नान व दान के इस पर्व को ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। लाई व चिवड़ा कुटवाकर तथा गुड़ से विभिन्न तरह के सामान बनवाकर व दुकानों से खरीदारी कर उसका सेवन करने के साथ ही बहन-बेटियों को भेज रहे हैं। भाटपार रानी नगर के चिवड़ा गली में दोनों पटरियों पर सजी दुकानों पर तिलकुट, बादाम पट्टी, गट्टा, गजक तिलकुट, खुरमा, लाई, चूड़ा आदि की दुकानें सजी है, जहां खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी है। प्रसिद्ध व्यवसायी कौशल ने बताया कि महंगाई के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। पर्व पर लोगों दिल खोलकर खरीददारी कर रहे है।