देवरिया: एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी को खुद रुपये रखकर पुलिस को लूट की सूचना देकर मुकदमा दर्ज करना महंगा पड़ गया। पुलिस को शक होने पर एसओजी और बरहज पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें कर्मी ने खुद रुपये रख लेने की बात स्वीकार कि।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शनिवार को उसे जेल भेज दिया। बरहज नगर के रगरगंज में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा है। चंदौली जनपद के ग्राम दूधनाथ थाना बलुआ का रहने वाला शशिकांत मौर्य पुत्र रामदत्त कर्मी है। उसने 28 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए गया। रुपये खुद अपने पास रख लिया और पुलिस को रुपये लूट लिए जाने की जानकारी दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी तो उसे युवक पर शक हुआ और लूट की सूचना देने वाले शशीकांत मौर्य से पूछताछ किया। मामले में एसओजी की टीम ने कर्मी से पूछताछ किया। शशिकांत ने राज उगल दिया। पुलिस उसे जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि युवक रुपये खुद रखकर लूट की सूचना दिया था। मामले में जांच की गई और युवक से पूछताछ करने पर सच्चाई स्वीकार किया। प्राप्त रकम को रकम जानबूझकर चोरी कर लेने, संपति का दुरुपयोग करने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया है।