देवरिया: इस बार अरहर की फसल अच्छी होने की उम्मीद लग रही है जनपद की बात करें तो किसानों के चेहरे पर खुशहाली दिख रही हैं विशेषज्ञ द्वारा बताया जाता है कि जनवरी से फरवरी महीने तक अरहर की फसल में फलिया पकड़ने लगता हैं जो देवरिया जनपद में भी देखने को मिल रहा है।अरहर के इस पौधे का तना मोटा होता है और एक पेड़ में लगभग 60 शाखाएं होती हैं।इन शाखाओं पर फलियों के गुच्छे होते हैं जिनमें अधिक संख्या में फलिया होती हैं। आपको बता दे कि अरहर के इस पौधे में 8 से 12 किलोग्राम दाना निकल आता है। इसका दाना कुछ मोटा, बड़ा और चमकीला होता है। इसकी फलियां 2 - 3 बार तोड़ी जा सकती हैं। फसल के परिपक्व होने का समय जनवरी से अप्रैल के बीच का होता है।किसानों को चाहिए की विशेषज्ञों से रॉय लेकर इस फलियों पर कीटनाशक