भाटपार रानी,देवरिया।बनकटा थाना क्षेत्र के अवगा पोखरे के समीप से पुलिस ने दो अवैध वाहन के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की शिनाख्त प्रद्युम्न तिवारी पुत्र शशिभूषण तिवारी निवासी चन्दौल थाना दरौली जनपद सिवान बिहार व शक्ति कुमार पाण्डेय पुत्र सुरेश पाण्डेय निवासी चन्दौर थाना गुठनी जनपद सिवान बिहार के रूप में हुई । मिली जानकारी के अनुसार 90 पाउच देशी शराब दोपहिया बाइक नंबर GJ 06 EL 9628 के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसपर आबकारी अधिनियम की धारा 60 व MB एक्ट की धारा 207 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।