भाटपार रानी,देवरिया। बुधवार को तहसील क्षेत्र के भिंगारी बाजार स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में क्षेत्र के पूर्व विधायक व किसान नेता स्वर्गीय योगेंद्र सिंह सेंगर की सातवीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई।इस दौरान वक्ताओं व क्षेत्रीय लोगों ने उनके योगदान की चर्चा करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पधारे पूर्व विधायक व सपा नेता डॉ आशुतोष उपाध्याय बबलू ने कहा कि पूर्व विधायक स्व. सेंगर गरीबों के मसीहा थे। उन्होने किसानों एवं असहायों की लड़ाई आजीवन लड़ीं। केन्द्र व प्रदेश सरकार को किसान व गरीब विरोधी सरकार बताया।उन्होंने कहा कि स्व. सेंगर का मेरे पिता से गहरा नाता था। वें लोग एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ होते थे। वे संघर्षो के उपज थे। समारोह के आयोजक सूरज सिंह सेंगर आगंतुकों का आभार व्यक्त कर भावुक हो उठें। डॉ अरविंद सहाय ने कहा कि स्व सेंगर सच्चे जन नेता थे। वे आजीवन क्षेत्र के दबे- कुचले, गरीबों, असहायों, किसानों व मजदूरों के लिए संघर्ष किया । उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह श्रीनेत, एडवोकेट सूरज शाही, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, श्यामदेव यादव,विकास सिंह बघेल छोटे, अमला सिंह, मोनू सिंह, भानु प्रताप सिंह, बटर सिंह, सुनील सिंह, राम भरोसा कुशवाहा, पिंटू सिंह, अमित सिंह बबलू, अंकुश शाही, उमेश सिंह, अवधेश सिंह, युवराज सिंह, पीयूष यादव, संदीप यादव, ओंकार सिंह,आनंद प्रताप शाही,महफूज आलम, हिमांशु कुशवाहा, ललित सिंह, समीर सिंह सेंगर,गोलू शाही, जुगनू सिंह, प्रधानाध्यापक सुनील यादव, ओंकार नाथ सिंह, अनिल सिंह बबलू डब्लू शाही किसान नेता राणा प्रताप सहित तमाम शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।