भाटपार रानी,देवरिया।नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के निकट प्रशासन की उपेक्षा के चलते राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खंडहर में तब्दील हो गया हैं। चिकित्सालय का भवन दशकों पुराना होने के कारण डॉक्टर भी चिकित्सालय में बैठने से डरते हैं। हल्की बारिश होने के बाद उसके प्रांगण में जलभराव हो जाता हैं। वहीं चिकित्सालय की बाउंड्री नहीं हो पाई है। भाटपार रानी नगर में स्थिति सेंट जोसेफ स्कूल के निकट कई दशक पुराने भवन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित है। यहां से आस-पास के गांव भिंडा मिश्र,भरौली, बरईपार आदि गांव के ग्रामीण इसी अस्पताल पर निर्भर है।इस अस्पताल में आयुर्वेदिक दवाओं को भी रखने की उचित व्यवस्था नहीं है।अस्पताल की ऐसी स्थिति होने के बाद भी जिम्मेदार इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं।