भाटपार रानी,देवरिया। रेलवे स्टेशन के पश्चिम बेलपार रेलवे ढाले के बैरियर को शनिवार की दोपहर एक पिकअप ने ठोकर मार दिया। जिससे बैरियर टूटने से आवागमन बाधित हो गया। इसके चलते ट्रेन भी कुछ समय के लिए भाटपार रानी स्टेशन पर कुछ ट्रेने खड़ी रही। बाद में ढाला ठीक होने पर आवागमन चालू हुआ।  बेलपार रेलवे ढाला बंद करते समय दोपहर 12- 52 बजे अचानक एक तरफ से एक पिकअप चालक पिकअप लेकर घुस गया ।तब तक ढाला बंद हो गया।पिकप चालक दूसरी तरफ निकालने के प्रयास में बैरियर को तोड़ दिया और भाग गया। इसके चलते सड़क मार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया। बाद में रेलवे टेक्निशियनों द्वारा बैरियर ठीक करने के बाद 2:15 बजे आवा गमन चालू हो सका। इस दौरान भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर अप दून एक्सप्रेस तथा मालगाड़ी 08 मिनट खड़ी रही ।भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक महेंद्र भूषण ने बताया कि पिकअप की ठोकर से बैरियर टूट गया था। 2:15  बजे से पुनः आवागमन चालू हुआ।अप दून एक्सप्रेस भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर मात्र 8मिनट खड़ी रही।