भाटपाररानी,देवरिया :लार विकास खंड के ग्राम पंचायत बभनौली,चनुकी, दिक्षितौली,महुंजा,महाईचपार,कठौड़ी व करमुवा गावों में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है।वर्षो पूर्व बने शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्राम पंचायत के शौचालयों में ताला लटकने से ग्रामीण खुले में शौच को विवश हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि कुछ गावों के सामुदायिक शौचालय खराब पड़े हैं तो कुछ सामुदायिक शौचालयों पर सुविधाओं का भी अभाव होना सामुदायिक शौचालय में निर्माण पूरा होने के बाद ताला बंद कर दिया गया है। शौचालय का ताला खोलकर चालू कराने को आए दिन ग्रामीणों की ओर से विभागीय अधिकारियों के अलावा डीएम दरबार तक शिकायत होती है। बावजूद इसके ग्राम पंचायतों की मनमर्जी के आगे अधिकारियों का निर्देश भी बेअसर साबित हो रहा है। यह केवल एक गांव के शौचालय की बदहाली नहीं है बल्कि जिले में बने अधिकांश सामुदायिक शौचालयों की यही स्थिति है। ऐसे शौचालयों का ताला खोलवाकर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराए जाने को जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं।इस संबंध में बीडीओ लार आनंद प्रकाश ने बताया की इसकी जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग की हैं जिसकी ज़िम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान की हैं। इस वक्त मैं बिकसित भारत संकल्प यात्रा में सलेमपुर में समल्लित हूं।