देवरिया: सुरक्षा के लिए बनाए गए रेलवे फाटक की अहमियत को दरकिनार कर लोग फाटक बंद होने के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर दुपहिया वाहन को फाटक पार करा रहे हैं। इन लोगों को न अपनी जान की परवाह है और न ही पुलिस का डर। भाटपार रानी नगर के बेलपार ढाले पर आए दिन इस प्रकार का माजरा देखने को मिलता है। रेलवे के कर्मचारी रेल आने पर फाटक को बंद तो कर देते है। लेकिन दोपहिया वाहन जल्दबाजी में अपनी जान को जोखिम में डालकर बंद फाटक के नीचे से रेलवे लाइन पार करने से बाज नहीं आते। लोग अपनी जान व नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी भय के बंद फाटक को पार करते रहते है।