कमलावती देवी ने लगाया महिला लेखपाल पर धक्का देने का आरोप भाटपार रानी देवरिया/उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से महिलाओं की सुरक्षा के अनेक उपाय किए जा रहे हैं लेकिन यह भाटपार रानी तहसील की बात की जाए तो बलुआ खास निवासी कमलावती अपने जमीन संबंधी फरियाद लेकर उपजिलाधिकारी भाटपार के कार्यालय पहुंची जहां पर महिला का आरोप है के उप जिलाधिकारी ने कार्यालय से बाहर करने को कहां महिला ने बताया की हमें महिला लेखपाल के द्वारा धक्का देकर गिरा दिया गया यही नहीं महिला का आरोप है कि हम राजस्व निरीक्षक को₹10000 आपने विवाद के निस्तारण के लिए दे दिया है लेकिन फिर भी हमसे ₹10000 मांगा जा रहा है हर समय यहां पर पैसे की मांग की जाती है यही नहीं महिला का आरोप है कि यहां के हल्का लेखपाल से लेकर उच्च अधिकारी तक सिर्फ लोगों से रिश्वत लेने का काम करते हैं दूसरी तरफ लोगों के कहने पर महिला अपने क्रोध पर काबू नहीं कर पाई और महिला लेखपाल को करने के लिए उसके चेंबर चली गई जहां पर महिला लेखपाल ने अपने चेंबर को बंद कर लिया उसके बाद सभी लेखपाल एकजुट होकर न्याय के लिए आई महिला जेल भेजने की मांग को लेकर कार्य का वहिष्कार करते हुए गिरफ्तार की मांग करने लगे।