उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया ज़िला से मनु कुमार प्रजापति ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बलिया के रकसर नगर में बाजार के लाखों की लागत में लगा आरओ मशीन महीने से ख़राब पड़ा है। सार्वजनिक आरओ ख़राब हो जाने से लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल रहा है।