मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है , जिसके कारण राशन कार्ड धारक कोटे की दुकान कच्छर में जाते हैं । चेतगंज के कोटे के एक दुकानदार राजेश ने कहा कि नई मशीन को टोल मशीन से जोड़ा गया है । उसके बाद मशीन चालू कर दी जाती है , जिसके बाद अनाज बीनने वालों को इंतजार करना पड़ता है । यदि नेटवर्क प्रभावित होता है , तो मशीन एक से दो घंटे के बाद चल रही है ।