तीन दिनों में 27 हजार पंजीकरण आर . टी . ई . के तहत निजी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार राज्य में प्रथम श्रेणी के पूर्व - प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश के पहले चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं । 20 जनवरी से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में बीस हजार में से बीस हजार बच्चों के आवेदन तीन दिनों में प्राप्त हो चुके हैं । 57 ने अपने आवेदन पूरे कर लिए हैं । आर . पी . ई . के तहत दो हजार चौबीस और पच्चीस के शैक्षणिक दायरे में कुल छप्पन हजार सात सौ चौबीस विद्यालयों में प्रवेश के लिए मंजूरी दी गई है । होने वाले दाखिले को देखते हुए इस बार चार चरणों में दाखिले कराने का फैसला किया गया है । कार्यक्रम के अनुसार , नए सत्र में आवेदनों का पहला चरण 18 फरवरी तक होगा ।