गोंड, खरवार जाति को जन जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से मॉडल तहसील में चल रहा ओ नेश्चितकालीन धरना बुधवार को 14 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने तहसील प्रशासन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि जनजाति क। प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए बलिया तहसीलदार ने नौ जनवरी को लेखपालों को आदेश दिया है। इसके बावजूद लेखपालों की शिथिलता बरतने के कारण मात्र आठ ही जनजाति प्रमाण-पत्र निर्गत हुए हैं। अभी भी सैकड़ों की संख्य में ऑनलाइन आवेदन लंबित हैं इसे लेखपाल मनमाने तरीके से अस्वीकृत कर रहे हैं। इससे गोंड खरवार छात्र नौजवानों में आक्रोश पनप रहा है। पुलिस भर्ती आवेदन की तिथि बिलकुल करीब आ गई गोंड, खरवारों का जनजाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा है। संवाद