उत्तर प्रदेश राज्य के बलिया से संतोष जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिक्षा व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सरकार का प्रयास फलीभूत होते नजर नहीं आ रहा है। तमाम आदेशों के बाद भी धरातल पर विद्यालय संचालन में मनमानी • बरती जा रही है। जिलाविद्यालय निरीक्षक • रमेश सिंह की जांच में बंद मिले' क्षेत्र के • तीन विद्यालय इसकी तस्दीक करने के लिए पर्याप्त हैं। डीआईओएस ने अचौक निरीक्षण में बंद मिले एक महाविद्यालय समेत चार विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में पक्ष रखने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में वेतन बाधित किया जा सकता है। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से सम्बद्ध विद्यालयों को रविवार को भी खोलने का निर्देश है। बावजूद विद्यालयों को मनमाने तरीके सें संचालित किया जा रहा है। रविवार को डीआईओएस की जांच में क्षेत्र के सिवानकला स्थित आदर्श संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय और संस्कृत उमा विद्यालय हथौज बंद मिला। इसके अलावा मनियर क्षेत्र के गणेशपुरं स्थित दयानन्द संस्कृत महाविद्यालय तथा दयानन्द आदर्श संस्कृत विद्यालय भी बंद मिले।