सिकन्दरपुर तहसील परिसर में शुक्रवार को जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर अखिल भारतवर्षीय गोंड़ महासभा व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सदस्यों ने लगातार चौथे दिन धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार से जाति प्रमाण पत्र के जारी करने की मांग की । गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड के निर्देश में तहसील अध्यक्ष कविन्द्र गोंड़ के नेतृत्व में अखिल भारतवर्षीय गोंड़ महासभा व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सहित खरवार महासभा ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। जहां वक्ताओं ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर शासन के आदेश का तहसील प्रशासन द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है। यह सरकार गोंड़ व खरवार जाति के साथ अन्याय कर रही है। जिसका खामिया आने वाले चुनाव में सरकार को भुगतान पड़ेगा। चेताया कि जब तक गोंड़ व खरवार जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। हमारा आन्दोलन खत्म नहीं होगा। तहसीलदार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगें। आन्दोलन और तेज करेगे। धरना में प्रमुख रूप से भा0 ज0 पा0 अनुसूचित जनजाति मोर्चा गोरक्षप्रान्त के उपाध्यक्ष दिलीप गोंड़, कविन्द्र गोंड़, हीरा लाल गोंड़, राघवेन्द्र खरवार, विजय गोंड़, बबलू गोंड़, रामजन्म गोंड़, वीरेंद्र गोंड़ आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता जगरनाथ जी व संचालन चंदन गोड प्रधान ने किया ।