जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया पंकज मिश्र ने आज बुधवार को सुबह 8 बजे से 3 बजे तक बैरिया शिक्षा क्षेत्र में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को औचक निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बिना मान्यता के संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर मधुबनी, शिक्षा निकेतन मधुबनी, पीके कान्वेंट स्कूल बैरिया, त्रिलोकी सुशीला कोचिंग केंद्र मधुबनी, संस्कृति पब्लिक स्कूल बैरिया, तथा आरईडीआई एंड रूद्र पब्लिक स्कूल बैरिया पाए गए। ऐसे में नियम के विरुद्ध चल रहे बिना मान्यता विद्यालयों को बन्द करने के लिए निर्देशित एवं नोटिस जारी किया गया‌। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि अगर विद्यालय बंद नहीं हुए तो अर्थ दंड के साथ-साथ विद्यालय संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैरिया क्षेत्र में बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर होने वाली जांच को लेकर ऐसे विद्यालयों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।