सिकन्दरपुर, बलिया। डिप्थीरिया आउट ब्रेक की रोकथाम के लिए 01 नवंबर से 10 नवंबर तक डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन के स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूरजहाँ मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज पर पीएचसी बघुड़ी की टीम जिसमे नेहा सिंह एएनएम, सुमित्रा राय एचवी के द्वारा टीकाकरण किया गया। टीकाकरण का निरीक्षण ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष श्रीवास्तव ने किया। ज्ञातव्य है कि 05 से 06 वर्ष के बच्चों को डीपीटी 02 बूस्टर डोज एवं 10 वर्ष के बच्चों एवं 16 वर्ष के बच्चों को टीडी वैक्सीन से आच्छादित करना है जिसके लिए सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों का माइक्रोप्लान के अनुसार ब्लॉक के विद्यालयों में टीकाकरण किया जा रहा है। मैनेजिंग इंचार्ज नजरूलबारी, प्रधानाचार्य सन्तोष शर्मा, एहसानुल्लाह, दयानंद, सैफ अली, सनाउल्लाह सर, अनील यादव, गौहर खान आदि मौजूद रहे।