आजमगढ़ जिले के जिन मजरों में किसी कारणवश बिजली नहीं पहुंच पाई है। वहां के लोगों को अब सौर उर्जा से बिजली मिलेगी। विद्युत विभाग ऐसे मजरों को चिह्रिनत करने में जुट गया है। सभी एसडीओ को विभाग ने पत्र जारी कर ऐसे मजरों या फिर कम आबादी वाले क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। जिले में वैसे तो बिजली विभाग हर तरफ विद्युत आपूर्ति कर रहा हैए लेकिन बहुत सी जगहों पर गांवों से हटकर 10.15 की संख्या में घर बनाकर लोग रह रहे हैं। कम आबादी के कारण वहां पर बिजली विभाग विद्युतीकरण का कार्य नहीं करा पा रहा है। इस तरह की आबादी सबसे ज्यादा देवारा क्षेत्र में देखने को मिलती है। अभी भी बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं, जहां बिजली की रोशनी नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में छोटी.छोटी आबादी वाले इन स्थानों पर यूपी नेडा विकेंद्रीकृत उत्पादन एवं वितरण के तहत सोलर पॉवर पैक लगाएगाए जिससे कि यहां के घरों में भी रात में उजाला हो सके। कम आबादी वाले ऐसे स्थानों का चयन कर सूची उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी बिजली विभाग को दी गई है। इस संबंध में पूर्वांचल विद्युत वितरण वाराणसी के एमडी का पत्र आने के बाद विभाग द्वारा सभी एसडीओ को पत्र जारी कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।