आजकल गांव में बा रात में भोजन तथा डीजे बजाने को लेकर आए दिन मारपीट होती रहती है जिसको लेकर के प्रशासन हलकान रहता है

पुलिस की निष्क्रियता से मां कालिका धाम में चोरी का सिलसिला जारी है भीड़ ने एक किशोर को चोरी के आरोप में पीट कर बेहोश कर दिया एम्बुलेंस किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाकर के इलाज कराया

गांव में भी लव जेहाद का मामला सामने आने लगा है इससे भाईचारा कमजोर पड़ने लगा है

खबर अमेठी जनपद के तहसील अमेठी के ग्राम पुरे उपाध्याय मजरे टीकरमाफी थाना संग्रामपुर से है जहाँ की निवासिनी एक महिला अपने ससुर और पति पर आरोप लगाते हुए अमेठी पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमे उसने बताया है कि पति व ससुर के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता है।