अमेठी नगर पंचायत में ई रिक्शा खड़ा होने का कोई स्थान निर्धारित नहीं किया गया है जिसके चलते ए बेतरतीब खड़े होते हैं जिससे जाम लगता है दुर्घटना भी घटती है

खबर अमेठी जनपद की जायस नगर पालिका के जगदीशपुर मोड का है जहां पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उसके बावजूद भी नेशनल हाईवे के संबंधित अधिकारी नहीं जग रहे हैं। कस्बे वासियों का आरोप है किनारे हुए भी कर गड्ढे के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

सोमवार को रिमझिम बारिश से कम लोग घरों से बाहर निकले इसके चलते भी अमेठी कस्बा जाम से जूझता रहा

खबर अमेठी कस्बे से है जहां सड़क की किनारे लगे फुटपाथ की दुकानों के कारण लगता है अधिकतर जाम। आपको बता दें सड़क के किनारे ठेले और गुमटियों के कारण अधिकतर जाम की शिकायत बनी रहती है और आए दिन शहर में जाम लगा रहता है। इसको लेकर कई बार स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने कई बार शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नगर पंचायत के द्वारा नहीं की गई। स्थानीय निवासियों का कहना है की ठेले वाले दुकान के सामने सड़क पर और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर देते हैं जिसके कारण जाम लग जाता है।

कस्बे को जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए की लागत से ओबर बृज का निर्माण कराया है लेकिन उस लग्ज़री गाडियां खड़ी रहती है जिसके चलते लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है

अमेठी कस्वे में जाम से निजात पाने के लिए सभी प्रयास असफल हो रहें हैं

अमेठी कस्वे में प्रायः जाम लगा रहता है पूरा कस्बा सुबह से शाम तक जाम से जूझते रहते हैं