उ प्रा वि गूजीपुर में शांति कुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित छात्र छात्राओं प्रिया, निष्ठा,पूजा, श्रेया, हिमांशी, आरती , रेणुका, दिव्यांशी, सुशील,अभय, आदित्य,आशीष, प्रियांशु , ध्रुव, सहित परीक्षा में सम्मिलित को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ पवन कुमार पाण्डेय ने कहा कि समाज की उन्नति में संस्कृत- सभ्यता एवं नैतिक मूल्यों का महत्व है इसके ज्ञान के लिए संस्कृति ज्ञान परीक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संग्रामपुर में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई ,जिसमें प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा ने कहा कि प्रति योगिता छात्रों के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है

एस एन पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद ने पर्यावरण पर प्रतियोगिता आयोजित किया तीन सौ बच्चों का निशुल्क जांच किया गया

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी ज़िला से एमपी मिश्रा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति में सुधार के लिए लाखों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं । लेकिन विद्यालयों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। सबसे खराब स्थिति उन स्कूलों की है जो सड़क के किनारे हैं और जिनमें बाड़ नहीं लगाई गई है और जब दोपहर का भोजन होता है तो बच्चे बाहर होते हैं ।क्षेत्र में लगभग सत्रह ऐसे स्कूल हैं । जिन लोगों की चारदीवारी का निर्माण नहीं किया गया है

विकास भवन में आयोजित शोशल आडिटका साक्षात्कार अचानक रद्द कर दिया गया जिससे अमेठी भेंटुआ संग्रामपुर भादर के सैकड़ो अभ्यर्थी बस परेशान हो गए

Transcript Unavailable.

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में छात्राओं का एक टूर गया जिसे कालेज की प्रधानाचार्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

गणतंत्र दिवस पर छात्रों ने प्रभातफेरी निकालकर देशभक्तिका किया संचार