पी डब्ल्यू डी की कार्यदाई संस्था की लापरवाही से सड़क के किनारे फेंके गए तारकोल में फंसकर बेजुबानों की मौत हो जा रही है

अमेठी कस्वे में स्थित वार्ड नंबर दो में नाली टूटने से वार्ड वासी परेशान नगर पंचायत अधिकारी अनभिज्ञता जता रहे हैं

जिले के नदियो पर बने हुए क ई पुल की रेलिंग टूट गई है जिसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है

खबर अमेठी जनपद की जायस नगर पालिका के जगदीशपुर मोड का है जहां पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उसके बावजूद भी नेशनल हाईवे के संबंधित अधिकारी नहीं जग रहे हैं। कस्बे वासियों का आरोप है किनारे हुए भी कर गड्ढे के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

नमस्ते , आप सुन रहे हैं । अमेठी से मोबाइल बदनी धीर दूबे मागरा तक की सड़क गड्ढों से भरी गंदगी में बदल गई है । इन गड्ढों में गिरने से लोग घायल हो रहे हैं और हर दिन हजारों लोग इस मॉल में आते हैं और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो जाती है । आइए हम ग्रामीणों से बात करें जो हमें बताएँगे कि इन सड़कों पर आना - जाना कैसे मुश्किल है । अब दुबे जैसे गाँव वालों से बात करें । हां , वह सड़क जो मोहैया से मंगला तक जाती है । जो टूटा हुआ है , जिसमें गड्ढे भर गए हैं , गिट्टी उखड़ गई है , लोगों को आने - जाने में परेशानी हो रही है , जिसमें कारें गिर रही हैं , लोगों के हाथ - पैर टूट रहे हैं , अब आप सो रहे थे जो दुबे जी को बता रहा था कि इस तरह से

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते मिसरौली हथकिला मार्ग का निर्माण दो हफ्ते बाद भी नहीं हो सका जिसके चलते आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं

Transcript Unavailable.

अमेठी में सड़कों पर टहल रहे आवारा पशु बन रहे हैं दुर्घटना का सबब।

ब्लाक भादर के टीकरमाफी बाजार से चंडेरिया लंबाई लगभग 7 किलोमीटर एवं टीकरमाफी से ठेंगहा लंबाई अमेठी ,लगभग 9 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है।इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने और गिट्टियां उखाड़ने के कारण लोगों का आवागमन दूभर हो गया है। आवागमन ज्यादा होने के कारण सड़क से गुजरने वाले बाइक व साइकिल सवार जर्जर सड़क पर गिरने से चुटहिल हो रहे है।

अमेठी ,मोबाइल बारीमेशी द्वारा गाया गया नमस्कार एम . पी . मिश्रा को यात्रा दिखाते हुए ताशीर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत खराब है । ग्रामीण सड़कें कच्ची सड़कों से भी बदतर हैं । इन पक्की सड़कों पर चलना मुश्किल है । सड़कों की हालत खराब है ।