अमेठी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत खराब है , ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें गड्ढों में बदल रही हैं और उन पर गंदा पानी भरा हुआ है । भैरों पर रिचौरी संपर्क सड़क की हालत खराब है , लेकिन चार साल में यह सड़क गड्ढों में बदल गई है । इ

भरेथा लिंक मार्ग निर्माण शुरु, मानक की अनदेखी *विभाग अवर अभियन्ता,मेट भी नदारद भेटुआ। अमेठी।सड़क मार्ग निर्माण मे अनियमिता का बोलबाला है कि सड़क मार्ग जर्जर है। पटरी का निर्माण मानक के बिपरीत काम चल रहा है। दबंगो के दहशत के चलते निर्माण घटिया हो रहा है। पूरे गनेश लाल अनुसूचित बस्ती,पूरे निद्धि,पूरे गौरीशंकर,पूरे चौबे के समीप पटरी सकरी है। जगह-जगह पटरी क्षतिग्रस्त है। जेसीबी से जैसे तैसे सड़क मार्ग की पटरी क्षतिग्रस्त को सहेज रहे है। मानक की अनदेखी सरकारी बिभाग कर रहा है। अवर अभियन्ता और मेट की अनुपस्थित मे दिन भर जेसीबी दौडती रही। । ग्रामीणो ने जिलाधिकारी निशाअनन्त से मांग किया है कि भरेथा लिंक मार्ग की अनियमिता दूर की जाय। तथा सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप करवाने की मांग उठाई है।

Transcript Unavailable.

शिव मंदिर से अनुसूचित जाति बस्ती तक जाने वाला मार्ग संकरा होने से सैकड़ो लोग परेशान हैं

नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नंबर 12 तथा 10में स्थित इण्टर लाकिग मार्ग की ईंटें उखड़ने से आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं

अमेठी ,आदर्श नगर पंचायत ,कस्बे के वार्ड नंबर 12 में गन्दगी का आलम यह है कि वार्ड में प्रवेश करते ही दुर्गंध से सामना होता है

अमेठी,गांव में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है ,नाली चोक कर गई है दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं

अमेठी ,सांसद स्मृति ईरानी के घर को जाने वाले मार्ग की हालत खराब है लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही है

खबर अमेठी जनपद के ग्राम पंचायत संग्रामपुर के भवानीपुर की है जहां गांव की निवासियों ने बोर्ड लगाकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं।

ऊबड़ खाबड़ रोड पर चलने से लोग हो रहे हैं बीमार