सीएचसी अमेठी में अल्ट्रासाउंड कराने वालों की लगी भीड़

छाये की तलाश में वनबीरपुर व चण्डेरिया गौशाला में मवेशी - सरकार द्वारा लगातार गौशाला के विकास के लिए प्रयास रत है। लेकिन विकास खंड संग्रामपुर में दो ऐसी गौशाला है जहां पेड़ की छाया नहीं है और गर्म टीनसेड के नीचे रहना पड़ता है।इन दो गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था नहीं दिख रही है।वहीं कड़ी धूप व मौसम परिवर्तन से कुछ मवेशी बीमार दिख रहे हैं।साफ सफाई बीच में अच्छी थी लेकिन कुछ दिन से व्यवस्था खराब दिख रही है।खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर ने बताया कि सरकार की मंशा पर हम कार्य कर रहे हैं । गौशाला में संरक्षित मवेशी के लिए साफ सफाई व पेयजल के साथ रहने के लिए छाया की आवश्यकता रहती है।जिसके लिए ग्राम सचिव को व्यवस्था कराने के लिए आदेशित कर दिया गया है।

एंबुलेंस के रास्ते अवैध पार्किंग - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में एमरजेंसी वार्ड में जाने वाले रास्ते पर सोमवार को काफी संख्या में वाहन खड़े हो गए। इससे एंबुलेंस व मरीजों के वाहनों को गन्तव्य स्थान तक पहुंचने में परेशान का सामना करना पड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में निर्माण कार्य के चलते जगह और कम हो गई है।यही नहीं सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधिक मरीज आने के कारण वाहनों की संख्या में इजाफा होता है ।और वाहन स्वामी अपने वाहन को ग़लत जगह पर पार्किंग करके चले जाते हैं ।जिसके कारण एमरजेंसी वार्ड तक वाहनों के आने जाने में दिक्कत हो रही है।

पशु चिकित्सालय में रैबीज इन्जंकशन न होने से पशुपालक परेशान हैं गरीब पशुपालक इलाज नहीं करवा पा रहे हैं

Transcript Unavailable.

संग्रामपुर थाना अंतर्गत जरौटा गांव का एक युवक ठगी का शिकार हो गया उसने कम्पनी में मामले की शिकायत किया

जिले में आलू भण्डारण को लेकर किसान परेशान हैं निजी शीतगृह से किसानों की समस्याएं हल नहीं हो रही हैं

आजकल गांव में बा रात में भोजन तथा डीजे बजाने को लेकर आए दिन मारपीट होती रहती है जिसको लेकर के प्रशासन हलकान रहता है

खबर अमेठी जनपद के ग्राम पंचायत संग्रामपुर के भवानीपुर की है जहां गांव की निवासियों ने बोर्ड लगाकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं।

गांव में सफाई कर्मी लापता हो गए हैं गांव की नालियां बज बजा रही हैं सफाई कर्मी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी तथा जिलाधिकारी से सफाई करने की गुहार लगाई है खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती में बताया शीघ्र ही नाली की सफाई कराई जाएगी