आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा द्वारा ग्राम बेचूगढ़ झारखंडी में बृहस्पतिवार को प्राकृतिक खेती विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन के मुख्य अतिथि जनपद के उप कृषि निदेशक रविकांत सिंह ने किसानों को बताया कि आज की सबसे बड़ी जरूरत है कि हम अपनी पुरानी गौ आधारित प्राकृतिक कृषि पद्धति को पुनः अपनाएं जिससे कम लागत में विषमुक्त अनाज उत्पादित कर अपना स्वास्थ्य बनाए रख सकें।

जिले में आलू भण्डारण को लेकर किसान परेशान हैं निजी शीतगृह से किसानों की समस्याएं हल नहीं हो रही हैं

जिले में कई जगह ओले गिरे जिससे गेहूं सरसों की फसल को भारी नुक़सान हुआ है

हथकिला मिसरौली माइनर में पानी नहीं पहुंचा है माइनर में झाड़ियां उगी हुई है पानी न आने से किसान चिंतित हैं

पिछले 10 सालों में गेहूं की एमएसपी में महज 800 रुपये की वृद्धि हुई है वहीं धान में 823 रुपये की वृद्धि हुई है। सरकार की तरफ से 24 फसलों को ही एमएसपी में शामिल किया गया है। जबकि इसका बड़ा हिस्सा धान और गेहूं के हिस्से में जाता है, यह हाल तब है जबकि महज कुछ प्रतिशत बड़े किसान ही अपनी फसल एमएसपी पर बेच पाते हैं। एक और आंकड़ा है जो इसकी वास्तविक स्थिति को बेहतर ढ़ंग से बंया करत है, 2013-14 में एक आम परिवार की मासिक 6426 रुपये थी, जबकि 2018-19 में यह बढ़कर 10218 रुपये हो गई। उसके बाद से सरकार ने आंकड़े जारी करना ही बंद कर दिए इससे पता लगाना मुश्किल है कि वास्तवितक स्थिति क्या है। दोस्तों आपको सरकार के दावें कितने सच लगते हैं। क्या आप भी मानते हैं कि देश में गरीबी कम हुई है? क्या आपको अपने आसपास गरीब लोग नहीं दिखते हैं, क्या आपके खुद के घर का खर्च बिना सोचे बिचारे पूरे हो जाते हैं? इन सब सरकारी बातों का सच क्या है बताइये ग्रामवाणी पर अपनी राय को रिकॉर्ड करके

*जनपद के समस्त विकासखंडों में किया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण का सजीव प्रसारण।* *विकास भवन सभागार में पी0एम0 किसान उत्सव दिवस व जायद गोष्ठी का किया गया आयोजन।* *अमेठी।* उप कृषि निदेशक रविकान्त सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त विकासखण्डों में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम (पी0एम0 किसान उत्सव दिवस) एवं जायद गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में किसानों की मांग के क्रम में जनपदीय प्रशासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड गौरीगंज में भी उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ अपरान्ह् 2 बजे से किसान दिवस का आयोजन जिला विकास अधिकारी अमेठी तेजभान सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किया गया। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में प्रतिभाग करने वाले किसानों द्वारा विद्युत, नहर एवं छुट्टा जानवरों की समस्या से किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके तहत जिला विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा अपरान्ह् 4 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त के हस्तान्तरण का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त विकासखण्डों एवं जनपद स्तर पर किये जाने के साथ ही किसानों को मिलेट्स कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उप कृषि निदेशक रविकान्त सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं लघु सिंचाई विभाग के साथ-साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से एम.पी मिश्रा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि अमेठी से सांसद मिश्रा वर्तमान में जिले के किसान अपनी गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे हैं । वे इसे बढ़ाने के लिए प्रगति कर रहे हैं , लेकिन उन्हें सही समय पर पानी नहीं मिल रहा है । और उन्हें अपनी उपज का उचित लाभ भी नहीं मिल रहा है , इसके लिए हम जानते हैं कि सरकार को क्या उपाय करने चाहिए और किसानों को क्या करना चाहिए ताकि उन्हें अपनी उपज का उचित लाभ मिल सके । हम इस बारे में बात करेंगे कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य कैसे मिल सकता है और क्या उपाय किए जाने चाहिए ।

Transcript Unavailable.

जिला उपकृषि निदेशक कार्यालय पर सम्मान निधि के लिए लम्बी लाइन लग रही है

किसान सम्मान निधि के लिए किसान परेशान अधिकारी लापता