खबर अमेठी जनपद से है जहां अमेठी कस्बे में विद्युत विभाग के द्वारा पोल के तारों को बदलकर उनकी जगह पर केवल किया जा रहा है। अमेठी एसडीओ ने बताया कि पूरे कस्बे में यह बदलाव की प्रक्रिया की जा रही है जिससे उपभोक्ता को लो वोल्टेज या अन्य किसी विद्युत की समस्या का सामना न करना पड़े।

अमेठी में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, अमेठी ब्लाक अंतर्गत बेनीपुर गांव से होते हुए परसावां गांव की तरफ जाने वाली हाई वोल्टेज लाइन का तार महीनों से टूटा पड़ा है, विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण अभी भी तार नहीं बदल गया, हालांकि विद्युत विभाग वैकल्पिक व्यवस्था ग्रामीणों के लिए कर दिया है लेकिन उसमें लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी रहती है।