Transcript Unavailable.

नमस्ते , आप एम . पी . मिश्रा को मोबाइल बारी अमेठी सुन रहे हैं मिसौली रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी का संकट है , जो कि अमेठी जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है । सत्र में प्रतापगढ़ और लखनऊ के बीच बड़ी मालगाड़ियां यहां बनाई जाती हैं और उनका आपस में आदान - प्रदान किया जाता है । इस स्थान पर जाएँ जहाँ केवल यात्री ट्रेनें रुकती हैं लेकिन पानी पीने का कोई साधन नहीं है । इस स्टेशन पर पीने के पानी का एकमात्र संकट हैंड पंप हैं । वहाँ पानी का एक स्रोत है और जब आगंतुक यहाँ देखते हैं , तो पानी उपलब्ध नहीं है , हैंड पंप जो प्रदूषित पानी भी दे रहा है , जिससे लोगों को परेशानी हो रही है ।

परिषदीय विद्यालयों में बन रहे अधिकांश भवन अपूर्ण हैं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा ने कार्यदाई संस्था को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है

Transcript Unavailable.

गांव में ग्रामीणो की समस्यायों का निराकरण करने के लिए चौपाल का आयोजन विना ग्रामीणो को जानकारी दिए लगाई जा रही है जिसके चलते हजारों की आवादी में मात्र पांच से आठ लोग उपस्थित हो रहें हैं

अमेठी में सड़कों पर टहल रहे आवारा पशु बन रहे हैं दुर्घटना का सबब।

अमेठी कस्वे सहित क्षेत्र की सभी बड़ी मस्जिद के सामने पुलिस बल किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहा

अमेठी कस्वे में शान्ति अमन कायम रखने के लिए पुलिस पीएसी ने निकाला फ्लैग मार्च

सीएचसी अमेठी के न ए भवन का शौचालय अब्यवस्था का शिकार हो गया टूटी टोटी दुर्गन्ध उसकी पहचान बन चुकी है

ब्लाक भादर के टीकरमाफी बाजार से चंडेरिया लंबाई लगभग 7 किलोमीटर एवं टीकरमाफी से ठेंगहा लंबाई अमेठी ,लगभग 9 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है।इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने और गिट्टियां उखाड़ने के कारण लोगों का आवागमन दूभर हो गया है। आवागमन ज्यादा होने के कारण सड़क से गुजरने वाले बाइक व साइकिल सवार जर्जर सड़क पर गिरने से चुटहिल हो रहे है।