अमेठी कस्वे में स्थित वार्ड नंबर दो में नाली टूटने से वार्ड वासी परेशान नगर पंचायत अधिकारी अनभिज्ञता जता रहे हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी ज़िला से प्रवीण यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से समाजसेवी गुंजन सिंह से बात हो रही है। ये कहती है कि ससुराल में महिलाओं को बहुत दिक्कत होता है। सास और बहु का रिश्ता अच्छा नहीं होने से हिंसा बढ़ता है। इस मामले में एक बहु को सास को सम्मान और माँ के सामान दर्जा देना चाहिए साथ ही सास को भी बहु के प्रति सजग रहना होगा और बेटी के रूप में दर्जा दें। सास - बहु का सम्बन्ध अच्छा होगा और आपसी सामंजस्य बना कर रखने से महिला हिंसा रुकेगी

कस्बा शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है जिम्मेदार अधिकारी मौन रहते हैं

हथ किला गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे हिचकोले खाता हुआ उतर गया उसे पर चालक और खलासी घायल हो गए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया

किसान आंदोलन को लेकर क्षेत्र के किसान भी अछूते नहीं हैं इस सम्बन्ध में मैं भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष से उनकी राय जानने के लिए उनसे बात चीत करेंगे

Transcript Unavailable.

छिनैती चोरी की घटना कई बार निजी दुश्मनी साधने का सबब बन रहीं हैं

जिले के नदियो पर बने हुए क ई पुल की रेलिंग टूट गई है जिसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है

Transcript Unavailable.

खबर अमेठी जनपद की जायस नगर पालिका के जगदीशपुर मोड का है जहां पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उसके बावजूद भी नेशनल हाईवे के संबंधित अधिकारी नहीं जग रहे हैं। कस्बे वासियों का आरोप है किनारे हुए भी कर गड्ढे के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।