नमस्कार , आप अमेठी शहर के पास रामनाथपुर गांव में इंटरलॉकिंग पर एम . पी . मिश्रा को मोबाइल वाणी अमेठी सुन रहे हैं । बिजली के खंभे को रोकने के लिए स्टेटल लगाया गया है , उस स्टेटर के कारण किसी भी दुर्घटना को कम किया जा सकता है । गाँव के अधिकांश लोग इस सड़क पर बहुत तेज हैं । ग्रामीणों अंजनी मिश्रा और अन्य लोगों ने कहा कि तार को कई बार हटाया गया था ।
आज दिनांक 10मार्च रविवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की अमेठी शाखा ने अमेठी स्थित एक निजी संस्थान में बैठक की जिसमे जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन विनय कुमार पाण्डेय जी भी उपस्थित रहे।प्रदेश अध्यक्ष विनय पाण्डेय ने संगठन की मजबूती पर विशेष बल देते हुए जिला कार्यकारिणी को दवाइयों के रख रखाव और संबंधित पेपर सुचारू रूप से रखने पर भी फार्मासिस्ट साथियों को आगाह किया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पशु चिकित्सालय में रैबीज इन्जंकशन न होने से पशुपालक परेशान हैं गरीब पशुपालक इलाज नहीं करवा पा रहे हैं
भरेथा लिंक मार्ग निर्माण शुरु, मानक की अनदेखी *विभाग अवर अभियन्ता,मेट भी नदारद भेटुआ। अमेठी।सड़क मार्ग निर्माण मे अनियमिता का बोलबाला है कि सड़क मार्ग जर्जर है। पटरी का निर्माण मानक के बिपरीत काम चल रहा है। दबंगो के दहशत के चलते निर्माण घटिया हो रहा है। पूरे गनेश लाल अनुसूचित बस्ती,पूरे निद्धि,पूरे गौरीशंकर,पूरे चौबे के समीप पटरी सकरी है। जगह-जगह पटरी क्षतिग्रस्त है। जेसीबी से जैसे तैसे सड़क मार्ग की पटरी क्षतिग्रस्त को सहेज रहे है। मानक की अनदेखी सरकारी बिभाग कर रहा है। अवर अभियन्ता और मेट की अनुपस्थित मे दिन भर जेसीबी दौडती रही। । ग्रामीणो ने जिलाधिकारी निशाअनन्त से मांग किया है कि भरेथा लिंक मार्ग की अनियमिता दूर की जाय। तथा सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप करवाने की मांग उठाई है।
महाशिवरात्रि पर्व पर किसी दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क डीएम एसपी कर रहे निरीक्षण
Transcript Unavailable.
हर्षलता गृहिणी होने के साथ ही मास्टर एथलेटिक्स बन कर महिला युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है
महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिर में हर-हर बम बम के जयकारे गुजे टीकरमाफी आश्रम में द्वादश ज्योतिर्लिंग तथा बाबा मुकुटनाथ धाम जगेशरन महादेवन सहित पौराणिक स्थलों के मंदिर में रुद्राभिषेक जला अभिषेक करने वालों की लंबी लाइन लगी रही