शुक्रवार को संग्रामपुर में फाइलेरिया जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें अभियान के विषय में जानकारी दी गई

सीएचसी अमेठी में शौचालय की साफ सफाई खराब थी जिसको लेकर मोबाइल बाणी पर खबर चलाई गई सीएमओ के निर्देश पर अधिक्षक ने साफ सफाई कराई

गांव में ग्रामीणो की समस्यायों का निराकरण करने के लिए चौपाल का आयोजन विना ग्रामीणो को जानकारी दिए लगाई जा रही है जिसके चलते हजारों की आवादी में मात्र पांच से आठ लोग उपस्थित हो रहें हैं

शुक्रवार को न ए डीएम से पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी निशा से मिलाडीएम ने पत्रकारों से अधिकारियों का तालमेल अच्छा होने पर बल देते हुए इसे विकास कार्यों के लिए आवश्यक बताया

11 फरवरी को जिले में 19 परीक्षा केदो पर दो पारियों में RO और ARO की परीक्षा होगी.

समान शिक्षा मंत्री अधिकारी के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ने की मांग को लेकर किया मार्च

संग्रामपुर थाना में ग्राम प्रहरी के लिए ठंड से निजात दिलाने के लिए किट वितरित किया गया

सीएचसी अमेठी के न ए भवन का शौचालय अब्यवस्था का शिकार हो गया टूटी टोटी दुर्गन्ध उसकी पहचान बन चुकी है

अमेठी ब्लॉक परिसर में आयोजित शपथग्रहण समारोह में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने सफाई कर्मियों को पहले शपथ दिलाई उसके बाद सफाई कर्मचारियों को काम करते हुए संघर्ष करने की सलाह दी

संग्रामपुर विकास खण्ड के अंतर्गत पूरे नोहरी मजरे बनविरपुर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर पानी भर जाता है जिससे कि लोगों के आने जाने में समस्या उत्पन्न होती है