भारतरत्न अटलविहारी वाजपेई की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई वहीं सहकारी कार्यालयो में ताले लटक रहे थे

मां काली माई विशेश्वरगंज मैदान में त्रैवार्षिक मेला की शुरुआत मँगलवार से होगा मैदान में पांच सौ दुकाने सज गई हैं

ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है

कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीण बाजारों में अलाव नहीं जलाए गए हैं आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी जिले में अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत को लेकर नगर में निकाली गई अक्षत यात्रा। विश्व हिंदू परिषद संगठन के सदस्यों ने पूरे कस्बे में धूमधाम के साथ निकली अक्षत यात्रा।

उत्तर प्रदेश अमेठी के से है जहां पर 19 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में विभिन्न पदों के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की गई है। यहां पर आसपास के कुल 13 जनपद से अग्निबीर में भर्ती होने के लिए नवयुवक लगातार अमेठी पहुंच रहे हैं। वहीं इन लोगों को भोजन की समस्या से दो-चार ना होना पड़े इसके लिए अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश मसाला ने निशुल्क भोजन व्यवस्था की है।

नमस्कार आप सुन रहे हैं मोबाइल वाणी, खबर जनपद अमेठी से है जहां अमेठी मोबाइल वाणी की खबर का बड़ा असर हुआ है, अमेठी मोबाइल वाणी के द्वारा एक दिन पूर्व "अमेठी की नहरें सूखी, सिंचाई के लिए किसान निजी संसाधनों पर रहने को मजबूर" शीर्षक के नाम से खबर चलाई गई थी, जिसका असर हुआ है। जिला प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए नहर में पानी संचालन रोस्टर के अनुसार प्रारंभ किया गया है।

Transcript Unavailable.

ठंड के चलते वनरोज बस्ती तथा खेतों की तरफ भाग रहें हैं खेतों में स्थित विना जगत के कुएं में गिर कर घायल हो रहें हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी जिले के अमेठी रेभा मार्ग एक वर्ष में ही गड्ढों में तब्दील हो गया है समाजसेवियों ने इसे बनवाने की मांग किया है