उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अमेठी प्रतापगढ़ हाईवे पर स्थित रामघाट ठेंगहा में मालती नदी पर बने पुल के पास जीवन रक्षक पंटरी धंस गई हैजिसकी वजह से दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहें हैं

खबर अमेठी कस्बे से है जहां सड़क की किनारे लगे फुटपाथ की दुकानों के कारण लगता है अधिकतर जाम। आपको बता दें सड़क के किनारे ठेले और गुमटियों के कारण अधिकतर जाम की शिकायत बनी रहती है और आए दिन शहर में जाम लगा रहता है। इसको लेकर कई बार स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने कई बार शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नगर पंचायत के द्वारा नहीं की गई। स्थानीय निवासियों का कहना है की ठेले वाले दुकान के सामने सड़क पर और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर देते हैं जिसके कारण जाम लग जाता है।

खबर अमेठी जनपद के कस्बा अमेठी से है जहाँ ककवा रोड पर बना नया ओवरब्रिज प्रायवेट गाड़ियों का पार्किंग स्थल बन गया है। आनेजाने वाले लोगों को स।समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस पर रोष जताया है।

खबर अमेठी कस्बे से है जहां वार्ड नंबर 12 में नाली का पानी सड़क पर आने से कस्बा वासियों को आने-जाने में सुविधा हो रही है। कस्बा वासियों का कहना है की वार्ड अध्यक्ष के द्वारा साफ सफाई ना करवाई जाने के कारण नाली चौक हो गई है और नाली का पानी सड़क पर आ जाता है। कस्बा वासियों ने सभासद से मांग की है की नाली की पानी निकासी की समस्या को दूर कराया जाए।

ब्लॉक मुख्यालय पर अधिकारी निवास नहीं करते हैं जिसके चलते कालोनी वीरान पड़ी है

जिले में हिंदी साहित्य के विकास संबर्द्धन के लिए कवि गोष्ठी आयोजित हुई

अमेठी जिले में भारत विकास परिषद के माध्यम से डाक्टर उमाकांत पाण्डेय गरीबो असहायो की मदद कर रहे हैं मेधावी छात्रों का उत्साह बर्धन भी कर रहे हैं

ब्लॉक परिसर में आवारा पशुओं का झुंड घूम रहा है अधिकारी उदासीन है

क्षेत्र में शीतलहर तथा कोहरा के चलते औषधीय खेती खराब हो जा रही है किसान परेशान हो गए हैं

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के मिड डे मील पर चोरो की नजर लग गई है विद्यालयो में रखे एमडीएम के खाद्यान्न को चोर ताला तोड कर उठा ले जा रहे हैं