छाये की तलाश में वनबीरपुर व चण्डेरिया गौशाला में मवेशी - सरकार द्वारा लगातार गौशाला के विकास के लिए प्रयास रत है। लेकिन विकास खंड संग्रामपुर में दो ऐसी गौशाला है जहां पेड़ की छाया नहीं है और गर्म टीनसेड के नीचे रहना पड़ता है।इन दो गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था नहीं दिख रही है।वहीं कड़ी धूप व मौसम परिवर्तन से कुछ मवेशी बीमार दिख रहे हैं।साफ सफाई बीच में अच्छी थी लेकिन कुछ दिन से व्यवस्था खराब दिख रही है।खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर ने बताया कि सरकार की मंशा पर हम कार्य कर रहे हैं । गौशाला में संरक्षित मवेशी के लिए साफ सफाई व पेयजल के साथ रहने के लिए छाया की आवश्यकता रहती है।जिसके लिए ग्राम सचिव को व्यवस्था कराने के लिए आदेशित कर दिया गया है।